फिरोजाबाद। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, शिकोहाबाद फिरोजाबाद प्राधिकरण कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान संचालित पुस्तकालय में अध्ययनरत विधार्थीयों से वार्ता की। कार्यालय के समस्त पटल सहायकोें को पटल सम्बन्धित कार्य व आईजीआरएस संदर्भों का गुणवत्तापूर्ण व ससमय निस्तारित करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को जिलाधिकारी रमेंश रंजन जिला बेसिक कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। जहॉ उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्रत्येक पटल का निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारियों से उनके कार्याें का ब्यौरा लिया। वहीं जिला समन्वयक अनिल कुमार के पटल सम्बन्धित प्रगति का विवरण लेते हुए उन्हे कोई संतोषजनक उत्तर प्राप्त नही हुआ। जिस पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि इस सम्बन्ध में इनका स्पष्टीकरण प्राप्त करें। वित्त एवं लेखाधिकारी को निर्देशित किया के शिक्षकों के पेेंशन, जीपीएफ, एरियर एवं ग्रेच्युटी व आईजीआरएस सम्बन्धित प्रकरणों को त्वरित निस्तारित किया जाए। कार्यालय के समस्त पटल सहायकोें को निर्दंेशित करते हुए कहा कि पटल सम्बन्धित कार्य व आईजीआरएस संदर्भाें का गुणवत्तापूर्ण व ससमय त्वरित निस्तारण करें। इस दौरान उन्होंने समुचित साफ-सफाई व मीटिंग हॉल को सुसज्जित किए जाने के निर्देश बीएसए को दिए। इसके बाद डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महक अग्रवाल सहायक लेखाकारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर डीआईओएस को अनुपस्थित कार्मिक के वेतन व मानदेय काटने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने डीआईओएस को निर्देशित किया कि कार्यालय की पत्रावलियों का रख रखाव व साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय परिसर में संचालित जिला पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया। पुस्तकालय में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं से भी उन्होने वार्ता की। वहीं शिकोहाबाद फिरोजाबाद विकास प्राधिकरण का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यहां के कार्याें के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। फाइलों का रख रखाव समुचित तरीके से रखने के निर्देश संबंधितों को दिए। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि निरीक्षण से व्यवस्थाऐ ंतो सुधरती है। अधिकारियों के अंदर सजगता और सक्रियता भी उत्पन्न होती है।