फिरोजाबाद। राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के संकल्प की प्रतिबद्वता के साथ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उक्त विचार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी बृज बहादुर सिंह भारद्वाज ने एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देशवासियों के साथ मिलकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करेंगे। जिला स्तर पर सात एवं आठ अगस्त को जिला कार्याशाला आयोजित की जायेगी। इसके साथ ही 8 व 9 अगस्त को मंडल स्तर पर बैठक आयोजित कर बूथ स्तर तक तिरंगा अभियान को सफल बनाने की कार्ययोजना पर चर्चा की जायेगी। 11,12 व 13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा में युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जायेंगी। 12 व 14 अगस्त को महापुरूषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के आसपास स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जायेंगा। अमर बलिदानियों, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि कृतज्ञ नमन करेंगे। 13,14 व 15 अगस्त को प्रत्येक कार्यकर्ता जन-जन से सम्पर्क करके प्रत्येक घर एवं व्यवसायिक केंद्रो पर व हर घर तिरंगा फहराने हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगे। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर जिला व महानगर में गोष्ठी का आयोजन कर, मौन जुलूस निकाला जायेंगा। इसके साथ ही विभाजन की विभीषिका को प्रदर्शित करती हुई प्रदर्शनी लगाई जायेंगी। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जगह-जगह सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रत्येक बूथ के हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए पार्टी कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर लोगों को स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए प्रेरित करेंगे। वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, महापौर कामिनी राठौर, सदर विधायक मनीष असीजा, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, विश्वदीप सिंह, जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ अमित गुप्ता, आकाश शर्मा, रामनरेश कटारा, राधेश्याम यादव, अंकित तिवारी, उदय प्रताप सिंह, सुरेंद्र राठौर, राजकुमार छिब्बर, महेंद्र द्विवेदी, विशाल मोहन यादव, सुनील शर्मा, गुड्डा पहलवान आदि मौजूद रहे।