कानपुर, अर्पण कश्यप। तीन दिन पहले घर के बाहर गाड़ी खड़ी करते समय महिला नेत्री के साथ हुई चैन छिनैती की घटना को अन्जाम देने वाले सहयोगी बाईक चालक को बाईक समेत पुलिस ने तो पकड़ लिया लेकिन जिस युवक ने महिला से हाथापायी कर चैन छीनी थी वो अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
मामला थाना नौबस्ता के वाई ब्लाक निवासी महिला नेत्री शशमिता का है जो सुबह अपने बेटी को स्कूल छोड़ कर वापस घर आयी और अपनी स्कूटी खड़ी करने लगी तभी पीछे से आये दो पल्सर बाइक सवार युवकों में से एक ने शशमिता से कहा कि मुझे आपकी चैन चाहिये जब तक महिला कुछ समझ पाती एक युवक ने शशमिता को धक्का दे दिया व चैन तोड़ कर भाग गए जिसका पूरा वाक्या बगल में ही स्थित लक्ष्य अस्पताल में लगे सीसीटीवी मे भी कैद हो गया था व शशमिता ने भी भागते हुये बाईक नम्बर नोट कर लिया था जिसकी निशानदेही पर नौबस्ता पुलिस ने कर्रही निवासी गोलू पुत्र रमेश राजपूत को छिनैती में उपयोग बाईक सहित पकड़ लिया। वही मौके से उसके दो साथी रोहित व मनीष भाग निकले। गोलू ने बताया कि छिनेती की घटना में रोहित उसके साथ था व बाईक किसी रवि बाथम से खरीदी है जिसका रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर नहीं कराया है। फिलहाल नौबस्ता पुलिस ने छिनैती लूट जैसी गंभीर मामले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।