कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशानुसार 15 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य स्वच्छता ही सेवा वृहद अभियान केे सफल बनाने के आदेश समस्त एसडीएम खंड विकास अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी आदि अधिकारियों को दिये गये है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह को निर्देश दिये कि वे विकास खंडवार जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाये जाने संबंधी कार्यवाही करे तथा इसकी प्रगति की आख्या से अवगत कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ जनपद कानपुर नगर से 15 सितंबर को महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा किया जाना है। यह कार्यक्रम महात्मागांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा। अभियान के दौरान दो गढ्ढे वाले लीट शौचालय की तकनीकी एवं उपयोगता एवं उसकी सफाई की जानकारी ग्रामीण समुदाय को दे ताकि जनपद को खुले में शौचमुक्त घोषित करने की कार्यवाही की जाये। सेवा दिवस का आयोजन कर विशेष साफ सफाई एवं स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन सभी ग्रामपंचायतों में किया जाये। स्वच्छता की शपथ दिलायी जाये। जनपद के विशेष प्रतिष्टित आदि स्थानों पर विशेष सफाई का आयोजन किया जाये अधिकारी स्वयं भी किसी ग्राउंड में श्रम दान में प्रतिभाग करें। इसके अलावा पंचायती राज विभाग स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ शौचालय निर्माण के लक्ष्य को भी प्राप्त करे।