Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेले का 18, 19 व 20 सितंबर को भव्य तरीके से कराने की करें तैयारी: डीएम

अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेले का 18, 19 व 20 सितंबर को भव्य तरीके से कराने की करें तैयारी: डीएम

2017.09.12 03 ravijansaamnaकृषि, स्वास्थ्य, मत्स्य, कार्यक्रम, विकास, डीआईओएस, बीएसए आदि 16 विभाग प्रर्दशनी लगाये: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। डीएम राकेश कुमार सिंह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत प्रत्येक ब्लाक में तीन-तीन दिन अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेला संगोष्ठी आदि का भव्यता के साथ आयोजन के सन्दर्भ में एक समीक्षा बैठक की गयी थी जिसमें अधिकारियों से कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत जिलास्तरीय जो अवशेष कार्यक्रम जिसकी तिथि 18, 19 व 20 सितंबर निर्धारित की गयी है। कार्यक्रम अकबरपुर डिग्री कालेज अकबरपुर में किया जाना है जिसको भव्य तरीके से मनाये जाने के तैयारियां संबंधित अधिकारी सीडीओ, डीडीओ, उप कृषि निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक निदेशक बचत, समस्त जिलास्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी आदि अधिकारी कर ले के निर्देश दिये गये थे। अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी भव्य तरीके से मनाने में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरते। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, पीडी एसके पाण्डेय व डीडीओ अभिराम त्रिवेदी से जिलास्तरीय अधिकारी अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेला संगोष्ठी भव्य तरीके से आयोजित करने की तैयारी के साथ ही संघन वृक्षारोपण भी करायें। अन्त्योदय मेले पं. दीनदयाल उपाध्याय की जीवन पाठ व सरकार की उपलब्धियों का भी लोकगीतों, नाटक, अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से बखान भी करें। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष समारोह कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विकास खंडों के मुख्यालय पर अन्तयोदय मेला व संगोष्ठी प्रदर्शनी आदि का आयोजन जिसमें 12,13 व 14 जून को मैथा, 21,22 व 23 जून को सरवनखेडा तथा 29,30 जून व 1 जुलाई को डेरापुर विकास खंड में, 05,06,07 जुलाई झींझक, 10, 11 व 12 जुलाई अमरौधा, 23, 24, 25 जुलाई मलासा, 26, 27,28 जुलाई को संदलपुर ब्लाक, 2,3 व 4 अगस्त राजपुर विकास खंड में, रसूलाबाद16, 17 व 18 अगस्त, अकबरपुर विकास खंड में 23, 24 व 25 अगस्त भव्य अन्त्योदय मेला संगोष्ठी प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया जा चुका है। इन ब्लाकों में आयोजित अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी के साथ ही कार्यक्रम को सभी लोगों ने सराहा। विभिन्न विकास खंडों के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रमों में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह सहित जनप्रतिनिधि विधायक प्रतिभा शुक्ला, विनोद कटियार, निर्मला संखवार, पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, राघव अग्निहोत्री जनप्रतिनिधियों मलखान सिंह चैहान, सत्यप्रकाश संखवार, इन्द्रपाल यादव, मुनीश बाजपेई, अनूप पाण्डेय, नीरज मिश्रा, सुनील शर्मा, लालजी पाण्डेय, केशव सिंह, अरविन्द सिंह, नीरज सचान, बउवा पाण्डेय, सुशील कुमार, महामहिम राष्ट्रपति जी के परिजन आदि जनप्रतिनिधियों व किसानों व अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर देखा। कार्यक्रम में प्रदर्शनी में ’सबका साथ, सबका विकास’ पुस्तिका व कलेण्डर का निःशुल्क वितरण किया गया। सीएचसी, वन विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, बैंक, कृषि, भूमि सुधार, कौशल विकास, डीपीआरओ, सूचना आदि की प्रदर्शनी की लोगों द्वारा सराहा गया। विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, विधायक विनोद कटियार आदि जनप्रतिनिधियों ने आयोंजित अन्त्योयद मेला प्रदर्शनी में केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि अधिकारी सरकार की कल्याणकारी, लाभपरक योजनाओं को गरीब वंचित व पात्रजनों को बढ़ चढ़कर दिलाने की बात अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी में कही। जनपद मुख्यालय अकबरपुर डिग्री कालेज अकबरपुर पर 18,19,20 सितंबर को अन्त्योदय मेला प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने कहा कि 16 विभाग जिसमें स्वास्थ्य, डीआईओएस, बीएसए, कार्यक्रम, जिला पूर्ति, मत्स्य, कृषि, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग, विकास विभाग, समाज कल्याण, डीपीआरओ, भूमि सुधार निगम आदि अपनी विभागीय प्रदर्शनी लगाये तथा सरकार की योजनाओं कीे भी जानकारी दे। सूचना विभाग के कन्हैयालाल यादव पार्टी व कब्बाल ताहिर द्वारा भी अन्य विकास खंडों के भांति पं. दीनदयाल उपाध्याय के बारे में तथा सरकार की उपलब्धियों का बखान सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से किया जायेगा।