Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पाढ़म में औषधि विभाग ने की छापेमारी, मची खलबली

पाढ़म में औषधि विभाग ने की छापेमारी, मची खलबली

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कस्बा पाढ़म मे औषधि विभाग की टीम ने मेडीकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान कस्बा के मेडीकल संचालकों में खलबली मच गई। लोग दुकानें बंद कर भाग गए। टीम ने एक मेडीकल एजेंसी पर निरीक्षण किया। खमियां मिलने पर नोटिस देने की बात कही है। कस्बा पाढ़म में औषधि निरीक्षक सुनील कुमार ने अपनी टीम के साथ प्रिंस मेडीकल एजेंसी पर छापेमारी अभियान के तहत कार्रवाई की। टीम को एजेंसी पर क्रय विक्रय रजिस्टर व्यवस्थित नहीं मिला। पिछले दो माह से उसमें सही तरीके से प्रविष्टि नहीं हो रही थी। वहीं एक्सपायरी दवाओं को रखने के साथ उनका रिकार्ड रखने का भी कोई प्रावधान नहीं था। दवाएं भी नियम के अनुरुप रखी न होने के कारण उसको नोटिस दिया गया है। कस्बा में मेडीलक स्टोर पर छापेमारी से हडकंप मच गया। एक दुकान पर चले निरीक्षण के दौरान अन्य मेडीकल संचालकों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। औषधि निरीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि कमियां मिलने पर नोटिस दिया गया है।