फिरोजाबाद। ब्रजोदय जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि श्री कृष्ण की मूर्ति और मोजेक लैंप का चयन ओडीओपी के अंतर्गत किया गया है, जो स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा निर्मित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि जिन भी उत्पादों का चयन किया जा रहा है। उनका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। ओडीओपी में चयनित उत्पादों की बिक्री हेतु शहर के प्रमुख स्थानों पर इन उत्पादों को रखा जाए, जिससे इन उत्पादों का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक लोगों तक हो सके। साथ ही डूडा के तहत कार्य कर रहे स्वयं सहायता समूह के उत्पादों का प्रचार प्रसार करने की बात कहीं। उपयुक्त उद्योग ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि समिति द्वारा पूर्व में चयनित श्री कृष्ण की मूर्ति एवं मोजैक लैंप की सस्ती एवं गुणवत्ता वाली पैकेजिंग की व्यवस्था संयुक्त आयुक्त उद्योग आगरा मंडल आगरा के स्तर से कराए जाने की कार्रवाई की जा रही है। राष्ट्रीय योजना मिशन के अंतर्गत समूहों की महिलाओं के द्वारा ओडीओपी उत्पाद जैसे कांच की चूड़ियों को सजाने, कांच के कंगन, कांच के खिलौने एवं मूर्तियां आदि बनाने का कार्य किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूह के द्वारा तैयार किया जा रहे हैं, ओडीओपी उत्पादों का विपणन के उत्पादों को अमेजॉन पर रजिस्ट्रेशन कराकर अपलोड कराया गया है। बैठक के दौरान उपायुक्त दुष्यंत कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।