Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » माल गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद राहत कार्य शुरू

माल गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद राहत कार्य शुरू

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। मथुरा-दिल्ली खंड पर वृन्दावन रोड एवं अझई के मध्य बीती रात हुए ट्रेन हादसे के वाद रेलवे प्रशासन द्वारा पटरी से उतरी मालगाड़ी के डब्बे को हटाने का काम किया जा रहा है वहीं घटना की सूचना पर वृंदावन रेलवे स्टेशन के पास हुए इस हादसे के घटना स्थल पर रेलवे के जीएम उपेंद्र जोशी सहित अन्य कई मंडल के अधिकारी भी पहुंच चुके है जोकि यहां पर राहत कार्य में जुटे है और बेपटरी हुए रेल के भारी भरकम डब्बों को बुलडोजर के साथ साथ ड्रिलमेंट के घटनास्थल पर ART आगरा ART दिल्ली द्वारा घटनास्थल पर सुचारू रूप से कार्य किया जा रहा है वहीं इस हादसे के वाद मथुरा से दिल्ली जाने वाले तीस के लगभग ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है चूंकि ट्रेन हादसे के कारण कई पटरी इससे प्रभावित हुई है, ये मालगाड़ी रात को कोयला लेकर पानीपत के लिए जा रही थी तभी वृंदावन रोड स्टेशन से पांच सौ मीटर से आगे खंबा नंबर 1408 पर अचानक पलट गई जिसमें 25 डब्बे पटरी से उतर गए हालांकि इस हादसे में किसी तरह की कोई जानमाल की हानि नही हुई है वहीं मौके पर आए रेलवे के जीएम उपेंद्र जोशी ने बताया की यहां पर मालगाड़ी पलटने से 25/26 डब्बे पटरी से उतरे है मगर हमारे पास ट्रेनों के जाने के लिए एक पटरी है जिससे ट्रेनों को रवाना किया जा रहा है और यहां इस हादसे की जांच के लिए कमेटी बनाई जाएंगी मगर पहले हम यहां से रास्ता साफ करने में जुटे है, बाकी इसकी जांच कराई जाएगी।