हाथरस। सिकंदराराऊ में लगातार हुई बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। विद्युत व्यवस्था बुरी तरह से चरमराई हुई है। पिछले 36 घंटे में मात्र 6 घंटे बिजली मिलने के कारण नागरिकों को पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है। गुरुवार को दिनभर मौसम साफ रहने और धूप निकलने के बावजूद विद्युत विभाग नागरिकों को बिजली उपलब्ध नहीं कर सका है और न ही विद्युत अधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब दिया जा रहा है जिसे लेकर लोगों में भारी नाराजगी है। बिजली घर पर लगी मशीनों को बचाने के लिए विद्युत विभाग द्वारा मशीनों को मौमजामा डालकर ढक दिया गया है। वहीं बिजली घर परिसर में भरे पानी को गुरुवार की शाम तक नहीं निकाला जा सका। विद्युत विभाग पूरे नगर की बिजली काट कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए चैन की बंसी बजा रहा है। दूसरी ओर खंड विकास कार्यालय, तहसील परिसर एवं नगर के कई मोहल्ले अभी भी जलमग्न हैं। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Home » मुख्य समाचार » लगातार हुई बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त, 36 घंटे से विद्युत व्यवस्था बुरी तरह चरमराई