Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रायबरेली जिले में दिनदहाड़े लाखों की लूट

रायबरेली जिले में दिनदहाड़े लाखों की लूट

पवन कुमार गुप्ताः डलमऊ, रायबरेली। जिले के अंदर लुटेरों ने एक बार फिर से पुलिस के इकबाल को चुनौती दी है। दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नौहवार के नेतृत्व के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों में अपराध में बढ़ोत्तरी हुई है। साथ ही पीड़ितों और फरियादियों को सीओ की चौखट से न्याय की उम्मीद भी नहीं दिखती। यही कारण है अपराधियों को बढ़ावा मिल रहा है।
बता दें कि विगत दिनों गदागंज थाना क्षेत्र में सीएचसी संचालक से हुई लूट की घटना का अभी पुलिस पर्दाफाश भी नहीं कर सकी है कि उसी जगह पर एक ट्रक ड्राइवर को दिनदहाड़े लूटकर लुटेरों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी है।
पूरी घटना आज सोमवार सुबह की है। प्रतापगढ़ के थाना बाघराज निवासी धर्मराज त्रिपाठी प्रतापगढ़ से ट्रक लेकर डलमऊ फ्लोर मिल जा रहे थे। जैसे ही गदागंज थाने से लगभग 2 किलोमीटर आगे झसवा मोड़ के पास पहुंचे तभी पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने ट्रक के आगे बाइक लगा दी और ड्राइवर से गाली गलौज करने लगे जैसे ही ट्रक ड्राइवर नीचे उतरा उसे धक्का देकर चोटिल करके गिरा दिया और ट्रक लेकर निकल गए गोविंदपुर माधव स्थित पेट्रोल पंप से लगभग 100 मीटर आगे सड़क किनारे ट्रक छोड़कर लुटेरे आराम से फरार हो गए। ट्रक में रखी हुई लगभग 4 लाख की नगदी लुटेरे लेकर चले गए। पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की गई। आनन फानन में एसओजी, क्षेत्राधिकारी डलमऊ एवं थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने क्षेत्र में नाके बंदी भी की लेकिन लुटेरों का कहीं पता नहीं चल सका है और लुटेरे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि प्रतापगढ़ निवासी ट्रक ड्राइवर से बाइक सवार ने ट्रक ड्राइवर को घायल कर लूट की घटना को अंजाम दिया है जांच पड़ताल की जा रही है।