हाथरस। नगर पालिका सिकंदराराऊ के अधिशासी अधिकारी श्रीचंद्र के आदेश पर नालों की सफाई अभियान के दौरान पालिका कर्मचारियों ने हरे भरे पेड़-पौधौं को भी उखाड़ फेंका। जिसे लेकर नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है। क्रीडा-स्थल के बराबर सतेन्द्र यादव के घर के बाहर नाले से लगभग 20 फुट की दूरी पर खड़े पापड़ी के वृक्ष को नगरपालिका कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन द्वारा उखाड़ दिया गया। सतेन्द्र यादव द्वारा नगर पालिका कर्मचारियों को समाझाने का प्रयास किया गया लेकिन वे नहीं माने और पेड़ उखाड़ दिया जिसकी सूचना नागरिकों द्वारा जब वन विभाग रेंजर दिलीप कुमार को दी गई तो रेंजर द्वारा टीम को भेजा गया। वन विभाग की टीम द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया एवं नगरपालिका द्वारा उखाड़े गए हरे पेड़ पौधों को लेकर तत्काल कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया गया। नगर पालिका द्वारा पूर्व में बनवाए गए फुटपाथ को भी तोड़ा जा रहा है जो कि सरकारी धन की बर्बादी है।
Home » मुख्य समाचार » नगरपालिका द्वारा नालों की सफाई के दौरान हरे-भरे पेड़ पौधों को उखाड़ने को लेकर नागरिकों में भारी रोष