कानपुर, जन सामना ब्यूरो। वृद्धा अवस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन आदि सभी पेंशनों का सत्यापन अवश्य करा दिया जाये और उस सत्यापन में आधार कार्ड नंबर भी अंकित आवश्य करा दिया जाये, इन सभी पेंशनों का अपने-अपने जिलों में वृहद प्रचार कराया जाये। स्वतः रोजगार योजना में दुकानों का चयन स्थल इस प्रकार हो कि दुकाने लाभार्थियों के लिए लाभप्रद हो। बेसिक शिक्षा स्कूलों में बच्चों में सतप्रतिशत पुस्तकों और यूनिफार्म का वितरण हो जाये, कोई भी बच्चा स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत नामकरण से छूटने न पाये। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी० के० महान्ति के निर्देश में संयुक्त विकास आयुक्त नरेंद्र सिंह ने मण्डलायुक्त कैंप कार्यालय में आयोजित समाजकल्याण एवं शिक्षा विभाग के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसे लाभार्थी / विद्यार्थी के पास आधार कार्ड नहीं हैं, उनके कार्ड शिविर लगवाकर बनवा दिये जाये। जिन लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया गया हैं उनके कार्यो की समीक्षा भी की जाये, उनको जो भी कठिनाइयां आ रही हो उन्हें भी दूर किया जाये तभी शासन की मंशा पूर्ण होगी। जिन स्कूलों में पाठ्यपुस्तके नहीं वितरित हों पाई है। उन स्कूलों में अतिशीघ्र पुस्तके वितरित करा कर विलम्ब का स्पष्टीकरण भी प्राप्त कर लें। समीक्षा में संयुक्त विकास आयुक्त ने पाया कि कस्बों एवं छोटे शहरों मे लांड्री एवं ड्राई क्लीनिंग योजना अधिक लाभ प्रद होगी अत रू इस योजना में लाभार्थियों को अधिक ऋण दिलवाया जाये। उन्होंने राष्ट्रीय पारिवारिक योजना में 372 लाभार्थियों का चयन किया गया हैं इनकी जांच हो जाने के बाद ही लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा। शासन ने सामूहिक शादी कराने के लिये जनपदों में धन आवन्टित किया है। रोजगार सृजन योजना में पात्र आवेदकों को अनुदान एवं मार्जन मनी हेतु धनराशि अवमुक्त की जा चुकी हैं। कानपुर मण्डल में ही सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत जिन स्कूलों में शौचालय नहीं हैं वहां 8 हजार रूपये प्रति शौचालय के हिसाब से अवमुक्त कर दिया गया है।
बैठक में मण्डल के सभी समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांग कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग एवं सैनिक कल्याण अधिकारी के साथ साथ सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा, जिलाविद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित थे।