Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा अवैध नम्बर प्लेट का कारोबार

प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा अवैध नम्बर प्लेट का कारोबार

2017.09.13 05 ravijansaamnaकानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर-रंग बिरंगे नम्बर प्लेट लाईटे तेज आवाज करने वाले हार्न जिनसे आने वाली पीढ़ी बहरी और अंधी हो रही है वही आडे़ तिरछे शब्दों में लिखे गाड़ियों के नम्बर प्लेट जो कि पुलिस प्रशासन की नाक में दम किये हुये पर किसी का ध्यान इन सब पर नही जाता कोई घटना होने के बाद पुलिस पीड़ित से सबसे पहले यही पूछती है। क्या गाड़ी का नम्बर नोट किया था जवाब मिलता नही क्योकि ऊपर के नम्बर तो दिखे पर नीचे के चार अंक बहुत छोटे और डिजाइन दार लिखे हुये थे इस तरह कि घटना अक्सर पुलिस के सामने आती है। खुद प्रशासन भी अक्सर धोखा खा जाता है पर इस अवैध कारोबार को रोकने की जिम्मेदारी कौन ले नम्बरो का खेल खेलते ये पेन्टर बाबू ऐसे ऐसे तरीको से गिनती को वाक्य में बदल देते है। जो अचानक देखने से आम जनमानस के लिये समझ पाना मुमकिन नही है। उदहारण के तौर पर 4141 इन अंको से छेड़छाड़ कर पेन्टर बाबू इसे पापा लिख देते है वही दूसरा उदाहरण 2141 इससे भी वाक्य बना हुआ सपा जिससे अक्सर किसी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता की गाड़ी में देखा जा सकता है। जबकि नियम को देखा जाये तो वैधानिक तरीका ये है कि सफेद प्लेट पर काले अक्षरों से नम्बर लिखा जाये पर यहॉ सब चलता है क्योकि कानपुर पुलिस प्रशासन ने आंख में पट्टी बांध रखी है। वही अगर तेज आवाज वाले हार्न की बात करे तो नार्मल हार्न से लेकर प्रेशर हार्न वाले ऐसे ऐसे हार्न बाजार में उपलब्ध है जिसे बजाने मात्र से किसी का हार्ट फेल हो सकता है पर आजकल के नव युवकों को ये हार्न बहुत लुभाते है तेज प्रकाश तेज आवाज नव युवकों को अंधा और बहरा कर रहे है तेज रफ्तार से बगल से निकलते वक्त प्रेशर हार्न बजाकर लोगों को परेशान करते हुये तमाम युवक देखे जा सकते है जिन पर लगाम लगाना पुलिस के बस की बात नही है वही आजकल एक चलन ये भी है कि हजारो खर्च कर लोग वीआईपी नम्बर लेते है वाह रे शौक लोगों को भीड़ में अलग दिखने का इस कदर बुखार चढ़ा है कि गाड़ियों के नम्बर लिखाने में हजारो खर्च कर देते है जबकि आज भी आर.टी.ओ फिटनेश तब ही करता है जब आपकी नम्बर प्लेट नियम के अनुसार लगी हो पर ये नियम सिर्फ चार दीवारी के अंदर है बाहर आते ही लोग वो नम्बर प्लेट उतार कर अपनी अवैध प्लेट लगा कर शहर भर में घूमते रहते है और ये सब पुलिस देख कर अनदेखा कर देती है।