कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पड़ोसियों से तानों व धमकियों से आहत पीड़ित ने घर के सामने लगे इंडिया मार्का हैण्डपंप को बंद कर दिया। उक्त बात की जानकारी पर सदर एसडीएम ने पीड़ित को तत्काल उपस्थित होने की सूचनाभेजी। जिस पर पीड़ित एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत हो गया। पीड़ित का आरोप है कि एसडीएम ने उनकी बात व समस्या सुनने के पहले ही अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। जिस पर पीड़ित ने उक्त व्यवहार के बावजूद बात सुनने का आग्रह फिर से किया। तो एसडीएम और भी आग बबूला हो गये। साथ ही अपने दोनों गार्डाे से पिटाई करा दी। एसडीएम से उक्त व्यवहार से पीड़ित बेहद आहत है। वही एसडीएम ने मारपीट की घटना से इंकार किया है। कस्बा अकबरपुर के संजय नगर माती रोड निवासी तारेश चन्द्र पुत्र नन्हा लाल ने बताया कि 06 सितम्बर 2016 को तहसील दिवस में जल निकासी की समस्या को लेकर 150 मी. तक नाली खुदवाये एवं सड़क को खोद कर दूसरी तरफ पाइप के माध्यम से जल निकासी कराये जाने का प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर भी जल निकासी की कोई कार्यवाही नहीं की गयी। पीड़ित ने बताया कि पड़ोसियों द्वारा आये दिन गाली-गलौज एवं अभद्रता करने पर पुनः मेरे द्वारा तहसील दिवस दिनांक 20.12.2016 को जल निकासी के सम्बन्ध में शिकायत की गयी। जिस पर कोई कार्यवाही न होने पर मेरे द्वारा अपने घर के सामने गड्ढा खोद कर जल संचय की व्यवस्था कर ली गयी। किन्तु तहसील के सामने इडियां मार्का हैण्डपम्प होने के कारण गड्ढा में पानी आवश्यकता से अधिक हो जाने पर फैलने लगता है। जिस पर पड़ोसियों द्वारा पुनः सोमवार को गाली-गलौज एवं अभद्रता की गयी। जिससे आहत होकर पीड़ित ने इंडिया मार्का हैण्डपंप को बंद कर दिया।