घाटमपुर, कानपुर, शीराजी। पूरे देश में पत्रकारों पर बढ़ रहे हमलों और उनकी हत्या किए जाने से आक्रोशित पत्रकारों ने बुधवार दोपहर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी संजय कुमार को सौंपा। जिसमें बीती 5 सितंबर को कन्नड़ पत्रिका की करीब 30 वर्षों से संपादक रही प्रख्यात सामाजिक कार्यकत्री गौरी लंकेश के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार कर उनको फांसी दिए जाने की मांग की गई है तथा गौरी लंकेश की हत्या को राष्ट्र विरोधी घोषित करते हुए हत्यारों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने दिन-प्रतिदिन समाज में बढ़ रही नफरत की फजा को रोकने हेतु सरकार द्वारा विशेष आपसी मेलजोल बढ़ाने वाले सांस्कृतिक आर्थिक सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कराए जाने गौरी लंकेश की मृत्यु की खबर प्रसारित होते ही अशोभनीय अपमानजनक एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा सक्षम अदालत में चलाए जाने की मांग की गई है। इस मौके पर पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष सिराजी, महामंत्री सुफियान, मंत्री अतुल त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष अब्दुल अहद, प्रचार मंत्री उदय कुशवाहा, ऋषभ सिंह, अब्दुल वारिक, वरिष्ठ पत्रकार मिथिला शरण दुबे, अंजनी शर्मा, वीरेंद्र कुमार, रोहित सिंह, रजत सिंह, आशीष, कमलेश शुक्ला, मनीष भटनागर आदि तमाम पत्रकार मौजूद रहे।