चंदौली। जिले की चकरघट्टा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं सघन चेकिंग अभियान के निर्देश के क्रम में थाना क्षेत्र के हनुमानपुर से मुखबिर की सूचना पर कच्ची शराब बनाते समय दो व्यक्तियों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से दो पन्द्रह लीटर के डिब्बे में 30 लीटर का कच्ची शराब, 10-15 लीटर के डिब्बे में कुल 150 लीटर महुआ का लहन, शराब बनाने के उपकरण एक स्टील का ड्रम में नलकी लगा, ढक्कन, एक तसली, 1 लीटर की एक शीशे की बोतल बरामद हुई है। पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने बताया कि वह महुआ से कच्ची देशी शराब बनाकर उसे ऊंचे दामों में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 67/2024 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा रिमांड लेने हेतु न्यायालय रवाना किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्यारे खरवार निवासी ग्राम हनुमानपुर थाना चकरघट्टा तथा शिवशरन कोल निवासी हनुमानपुर थाना चकरघट्टा बताया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद, उप निरीक्षक संतोष, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल रत्नेश पांडे तथा महिला कांस्टेबल राखी शामिल रहीं।