Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कई वर्षों बाद गोकना घाट पर शुरू हुआ शवदाह गृह का निर्माण

कई वर्षों बाद गोकना घाट पर शुरू हुआ शवदाह गृह का निर्माण

ऊंचाहार, रायबरेली। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पं० जितेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि जिले की पूर्व सांसद श्रीमती सोनिया गांधी से समिति ने विगत सन् 2016 से लगातार गोकना घाट पर शवदाह बनवाने की मांग की गई थी। अब जाकर जन हित में कई वर्षों के प्रयास का परिणाम निकलकर सामने आया है। समिति के सचिव पं० जितेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि आज गोकना में शमशान घाट पर लगभग 10 लाख की लागत से दो सेड शवदाह ग्रह के निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ है। जिसमें 5 मीटर चौड़ा और 12 मीटर लंबा शवदाह गृह बनाया जायेगा। सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि इस शवदाह गृह के निर्माण के लिए चुनाव से पूर्व ही जिले की पूर्व लोकसभा सांसद सोनिया गांधी ने स्वीकृति दे दी थी, परंतु आचार संहिता लग जाने की वजह से इसका निर्माण रोक दिया गया था। अब जब सारे कार्य सुचारू रूप से चलने लगे हैं, तब इसके निर्माण कार्य का भी प्रारंभ किया गया। गोकना घाट के नजदीक इसके लिए नींव की खुदाई की गई है। बताते हैं कि इसके निर्माण में एक माह या उससे अधिक का समय लग सकता है। गोकना घाट पर शवदाह गृह बन जाने से शवों के अंतिम संस्कार में समय भी कम लगेगा और किसी भी मौसम में शव के अंतिम संस्कार में बाधा उत्पन्न नहीं होगी और लगभग 18 से 20 शव का एकसाथ अंतिम संस्कार भी हो सकेगा।