ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के ग्राम पूरे नौबत लाल निवासी बुधई पुत्र गिरधारी ने उपजिलाधिकारी ऊंचाहार सिद्धार्थ चौधरी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया। उसने यह भी बताया कि उसकी पत्नी सुमेरा आज दिन में दोपहर खेत में जानवरों को चारा खिलाने हेतु चारा लाने गई थी, तभी अचानक बगल के खेत से निकलकर एक भेडिये ने उसकी पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे वह महिला घायल हो गई। महिला के शोर करने पर आसपास खेत पर काम कर रहे अन्य लोग दौड़े तब भीड़ देखकर भेड़िया वहां से भागा। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से यह भेड़िया रात दिन में गांव के किनारे इर्द गिर्द घूमता रहता है कभी गांव के अंदर दरवाजे पर बंधी बकरियों को खा जाता है तो कभी कोई आदमी इसके हमले का शिकार हो जाता है। आज जब एक बार फिर से पीड़ित की पत्नी पर भेड़िया ने हमला कर घायल कर दिया तब पीड़ित ने उपजिलाधिकारी ऊंचाहार को पत्र लिखकर खुले में घूम रहे भेड़िया को पकड़ने की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि कोई अन्य व्यक्ति भेडिया के हमले का शिकार न हो सके और किसान भी अपने खेतों पर नियमित रूप से कार्य कर सकें इसके लिए प्रशासन को पत्र लिखा है और प्रशासन अपने स्तर से वन विभाग को आदेशित करें कि वन विभाग भेडियों को पकड़े, जिससे गांव में व्याप्त भय का माहौल शान्त हो सके।