फिरोजाबाद। श्री दुर्गा महोत्सव समिति के तत्वाधान में जगत जननी मॉ दुर्गा की भव्य शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से धूमधाम के साथ निकली। शोभायात्रा में आधा दर्जन धार्मिक झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही। मॉ के भक्तों ने माता रानी की जगह-जगह आरती उतारकर भव्य स्वागत किया। वहीं शोभायात्रा मार्ग रंग-बिरंगी विद्युत रोशनी से जगमगा रहा था।
जगत जननी मॉ दुर्गा की भव्य शोभायात्रा का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर द्वारा मॉ दुर्गा की आरती उतारकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया। शोभायात्रा जीवाराम चौक स्थित राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर, घंटाघर, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, गंज चौराहा, सिनेमा चौराहा, जलेसर रोड, बर्फखाना चौराहा, फिरोजाबाद क्लब होते हुए गोपाल आश्रम में पहुंचकर सम्पन्न हुई। श्ऊॅट पर सवार युवक नगाड़े बजाते हुए, उसके पीछे घोड़े पर सवार युवक ध्वज लेकर शोभायात्रा आने का संकेत दे रहे थे। शोभायात्रा में सबस आगे विध्नहर्ता भगवान गणेश डोला रहा। उसके बाद विशाल नंदी पर सवार होकर भोलेनाथ, शिवबारात एवं मॉ काली की विशाल झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा आधा दर्जन धार्मिक झांकियों के अलावा सबसे आखिरी में वृंदावन के कलाकारों द्वारा सजाई गई मॉ जगत जननी की भव्य झांकी रही। जिसमें शेरा पर सवार मॉ दुर्गा रथ में विराजमान थी। शोभायात्रा मार्ग में माता के जयकारों से गुजायमान था। भक्तगण माता के भजनों की धार्मिक ध्वनि पर भावविभोर होकर नृत्य करते चल रहे थे। मुख्य डोले के साथ समिति के राजेंद्र अग्रवाल, राजकुमार मित्तल, चट्टनलाल मित्तल, अमित जैन पिंकी, सुनील बंसल टंडन, अनिल अग्रवाल अन्नो, संजय मित्तल ईकरी, संजीव मित्तल ईकरी, अजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अनुग्रह गोपाल, कुणाल, अनुराग, अमन जैन, उमेश अग्रवाल, सत्यवीर गुप्ता, अभिषेक मित्तल चंचल, पार्षद प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, मुकुल दिवाकर, आशीष दिवाकर, सत्यवीर गुप्ता, राजीव पालीवाल, दीपक मित्तल, नमन टंडन, शुभम सिंघल, नवनीत बंसल, मनोल बंसल लल्ला, प्रांज सिंघल, आदि मौजूद रहे।