Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मशीन व मजदूर के नाम पर उगाही कर रहा कोटेदार !

मशीन व मजदूर के नाम पर उगाही कर रहा कोटेदार !

2017-09-14-01 - - SSP--ration barrra village⇒उपभोक्ताओं ने घटतौली का भी लगाया आरोप
⇒कोटेदार ने कहा कि अधिकारियों का मुंह बन्द रखता हूं।
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा क्षेत्र में एक राशन की सरकारी दुकान पर आज राशन कार्ड धारक उपभोक्ताओं ने हंगामा किया और कोटेदार पर कई आरोप लगाए।
बर्रा गांव में राशन की सरकारी दुकान के संचालक राम सजीवन आज राशन वितरण का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान राशन लेने आयीं बीना शुक्ला, शान्ती देवी, शोभा शुक्ला, आशा सिंह, कलावती, पारूल सहित अन्य कई राशन कार्ड धारकों ने बताया कि राशनिंग दुकानदार यहां पर लगाई गई अंगूठा स्कैन करने वाली मशीन की कीमत के नाम पर हर राशन उपभोक्ता से उगाही कर रहा है। वहीं दुकान पर कार्य करने वाले मजदूर की मजदूरी भी उगाही करने का आरोप उपभोक्ताओं ने लगाया। उन्होंने यह भी बताया कि राशन में घटतौली भी की जा रही है। हंगामा करने के दौरान राशन दुकानदार ने कई राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं दिया जबकि उनके दस्तखत बनवा लिए गए। वहीं 70 वर्षीय शोभा शुक्ला ने बताया कि कोटेदार कई बार से उनके हिस्से का राशन नहीं दे रहा है। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि कोटेदार यह धमकी देता है कि चाहे कहां शिकायत कर लो मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा क्योंकि मैं सभी अधिकारियों का मुंह बन्द रखता हूं। इसके बाद कई उपभोक्ता बिना राशन लिए ही निराश होकर चले गए।