हाथरस। सेठ पी.सी. बागला (स्नातकोत्तर) महाविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रतिभाशाली छात्र माधव शर्मा ने एक बार फिर विभाग और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। इस बार माधव ने हिंदी विषय की परास्नातक (एम.ए.) की परीक्षा में सर्वाेच्च अंक 9.42 सीजीपीए प्राप्त करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है। माधव की इस उपलब्धि पर उन्हें राजा महेन्द्रप्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति (राज्यपाल) द्वारा प्रथम स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। इस गौरवान्वित अवसर पर माधव ने कहा कि यह मेरे दिवंगत पिता श्रीयुत सुबोध कुमार शर्मा का सपना था, जिसे साकार करना मेरे जीवन का उद्देश्य और एकमात्र लक्ष्य है और यह पदक उन्हें ही समर्पित है। इसके अतिरिक्त माधव ने अपने परिजनों और समस्त विभागीय प्राध्यापकों विशेष रूप से प्रो. राजेश कुमार एवं प्रो. चन्द्रशेखर रावल का आभार व्यक्त किया है, जिनके मार्गदर्शन के बिना यह संभव नहीं था। आपको बता दें कि स्नातक काल में भी माधव ने महाविद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया और विगत वर्ष यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।