Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी ऊंचाहार में दशहरा देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, किया गया रावण के पुतलों का दहन

एनटीपीसी ऊंचाहार में दशहरा देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, किया गया रावण के पुतलों का दहन

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर में नवरात्रि के अवसर पर लगने वाला मेला और श्री श्री रामलीला एवं दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन जिले भर में अपनी भव्यता के लिए चर्चित है।
यहां की जनसंपर्क अधिकारी ने बताया है कि एनटीपीसी ऊंचाहार की मेला एवं दुर्गा पूजा समिति इस कार्यक्रम का आयोजन करती है। नवरात्रि के प्रथम दिन से ही एनटीपीसी ऊंचाहार में डीएवी पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में मेला लगाया गया। इसके साथ ही कानपुर शहर के नया पुरवा की एक नाटक मंडली और उसके कलाकारों ने श्री राम चरित मानस पर आधारित अभिनय किया।
एनटीपीसी की श्री रामलीला में सजीव चित्रण (झांकी) देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हुए। इस तरह पूरे नव दिन सभी ने श्री रामलीला के मंचन को देखकर भाव विभोर हो उठे।
आज विजयादशमी के दिन भी एनटीपीसी में शाम होने से पहले ही मेला परिसर भरना शुरू हो गया, आवासीय परिसर के साथ-साथ, दूर दराज में ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में लोग पहुंचना शुरू हो गये। एनटीपीसी में आखिरी दिन के दशहरा मेला को देखने के लिए लाखों दर्शक पहुंचते हैं।
इस दौरान एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर स्थित स्टेडियम में श्री राम और रावण के युद्ध का मंचन किया गया। जिसमें किस तरह से धर्म ने अधर्म पर, सत्य ने असत्य पर, अच्छाई ने बुराई पर विजय प्राप्त की है, उसके मर्म को रंगमंच के माध्यम से दर्शकों को गया। इसके साथ ही रावण के पुतले का दहन किया गया। बता दें कि पिछले कई वर्षों से एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर में दशहरा के दिन रावण दहन किया जाता है जिसमें लाखों की भीड़ इकट्ठे होती है।
इससे पूर्व स्टेडियम में पटाखों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें दो टीमों ने भाग लिया और जिसके पटाखों ने लोगों को अत्यधिक आकर्षित किया और ये पटाखे कम प्रदूषण वाले थे।
विजयादशमी के दिन पूरे देश भर में रावण के पुतले का दहन किया जा रहा है, आज के दिन भगवान श्री राम ने लंका के राजा रावण से आखिरी युद्ध किया था और रावण का वध करके अधर्म पर धर्म की विजय प्राप्त की थी। विजयदशमी के दिन ही लोग श्री राम के साथ-साथ मां दुर्गा की भी पूजा करते और आज से नवरात्र के महापर्व का समापन भी हो जाता है।
एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर में लगने वाले इस मेले की सुरक्षा व्यवस्था को केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान और एनटीपीसी चौकी की पुलिस अलर्ट मोड पर रही। पूरी मेले की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखा।