Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्व सीएमओ से साइबर फ्राड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पूर्व सीएमओ से साइबर फ्राड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद। पूर्व सीएमओ के साथ ठगी करने वाले कोटक महिन्द्रा व एक्सिस बैंक में काम करने वाले साइबर अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से पुलिस ने ठगे गए 3 लाख 40 हजार रुपये की नगदी भी बरामद कर ली है। इंश्योरेंस पॉलिसी वापस कराने के नाम पर आरोपी ठगी करता था। आरोपी स्वयं को बैंक का सीनियर ऑफिसर बताकर मिलता था।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि साइबर अपराध करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वादी पूर्व सीएमओ कुंवर पाल सिंह निवासी देवखेड़ा थाना पचोखरा की पॉलिसी आरोपी कुलदीप निवासी सत्यनगर टापा कला थाना उत्तर फिरोजाबाद द्वारा ही मैक्स लाइफ इन्श्योरेन्स में करायी गयी थी। पॉलिसी कराने के बाद ग्रेच्युटी कम मिलने का बहाना देकर बताया कि इस पॉलिसी को ब्रेक कर आपके खाते में रुपये वापस मंगा लेते हैं। कुंवर पाल सिंह ने बताया गया कि ब्रेक हुई पॉलिसी का पैसा आपके मोबाइल फोन से मेल भेजने के बाद ही आपके खाते में आएगा। आरोपी कुलदीप ने कुंवरपाल का मोबाइल लेकर उसमें नेट बैंकिग चालू कर उनके 4 बैंक खातों से कुल 3,65,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली थी। वादी पैरालाइसिस से पीड़ित था और चलने फिरने में असमर्थ था। इसी का उसने फायदा उठाया। आरोपी ने कुंवरपाल की दो लाख रुपये की पॉलिसी कराई थीं। आरोपी को पुलिस ने उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 3 लाख 40 हजार रुपये की नगदी बरामद की गई है।