Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फारुक अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडितों से घर वापसी की अपील की

फारुक अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडितों से घर वापसी की अपील की

कविता पंतः नई दिल्ली। दशहरा के मौके पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडितों से घर लौटने की अपील की है। फारुक अब्दुल्ला पहली बार श्रीनगर में दशहरा उत्सव में शामिल हुये और इस मौके पर उन्होंने कहा कि कश्मीर पंडितों की घर वापसी का अब समय आ गया है।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं उम्मीद करूंगा कि हमारे भाई और बहन जो उस वक्त यहां से चले गए थे वो घर वापस आएं और अपने घर को संभालें। अब वक्त आ गया है, उनको घर वापस आना चाहिए। हम ना सिर्फ कश्मीरी पंडितों का सोचते हैं बल्कि हम जम्मू के लोगों का भी सोचते हैं। उनके साथ हमें अच्छा बर्ताव करना है, उन्हें भी ये महसूस होना चाहिए।
अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस की हुकूमत उनकी दुश्मन नहीं है। हम भारतीय हैं और हम यहां सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। दशहरा उत्सव में पहली बार शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैं पहली बार आया हूं, क्योंकि मुझे पहले कभी नहीं बुलाया गया। आज उन्होंने मुझे याद किया और मैं यहां आ गया। मुझे बहुत अच्छा लगा।’
उन्होंने कहा ‘मैं अपने वालिद शेख अब्दुल्ला के जमाने में ये देखा करता था। उस वक्त ग्राउंड दूसरा था। उस वक्त इकबाल ग्राउंड में ये आयोजन हुआ करता था। तब हमारे हिंदू भाई भी बहुत थे, जो उसमें शामिल होते थे। आज उनकी कमी महसूस होती है। अल्लाह करे कि अगले साल वो कमी दूर हो जाए।
अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को कश्मीर लौटना चाहिए और अपने घरों की देखभाल करनी चाहिए और उनका खुले दिल से स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उनकी वापसी के लिए सभी व्यवस्थाएं और पहल करेगी।
अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे लगता है कि उनकी वापसी काफी समय पहले हो जानी चाहिए थी, उन्हें बहुत पहले ही वापस आकर अपने घरों में रहना चाहिए था। हम उनके दुश्मन नहीं है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि जब वह यहां आए तो उन्हें पता चले कि हम उनके दुश्मन नहीं हैं। हम सभी भारतीय हैं और हम किसी को भी अपने साथ लेने के लिए तैयार हैं।
अब्दुल्ला ने अपनी पार्टी की नीति बताते हुए कहा कि हमारी पार्टी हिन्दू और मुसलमानों के बीच में भेदभाव नहीं करती। हम सभी के साथ समान व्यवहार करते हैं। हम केवल कश्मीरी पंड़ितों के बारे में ही नहीं बल्कि जम्मू के लोगों के बारे में भी सोचते हैं। कश्मीरी पंडितों को घाटी में वापस लौटने का निमंत्रण देते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर में सभी के लिए जगह है।
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बहुमत की सीटें जीतने के बाद शुक्रवार को सरकार बनाने का दावा पेश किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी लोगों के लिए होगी। लोगों ने हमें वोट देकर अपना भरोसा जताया है। अब हमारा काम है कि हम उन्हें बेहतर काम करके दें और उनके भरोसे पर खड़े उतरें।
जम्मू-कश्मीर में पिछले एक दशक के बाद विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं जिसमें कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन का बहुमत मिला है। धारा 370 हटाने के बाद पहली बार हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा को पिछले चुनाव के मुकाबले में 29 सीटें जीत कर दूसरे स्थान पर रही है।