फिरोजाबाद। जरौली की पुलिया के पास शिव महापुराण की कथा स्थल पर पंडित प्रदीप मिश्रा कहा कि शिव महापुराण कथा के 24 हजार श्लोकों का एक शब्द भी किसी के मन में उतर जाए, तो उसका जीवन सार्थक हो जाता है। खुद को शिव से जोड़ने का काम करें। यह मानकर चलें कि हम कैलाश की भूमि पर कथा का श्रवण करें। उन्होंने कहा कि भगवान शिव पर चढ़ाया एक लोटा जल, सारी समस्याओं का हल। उन्होंने कहा भगवान भोलेनाथ अपनी कथा में उसी को बुलाते हैं, जिसका भला करना होता है। इसलिए फिरोजाबाद की कथा में जो आएं है उनका भला निश्चित होगा। उन्होंने कहा कि सांप एवं नशेड़ी हमेशा टेढ़े चलते हैं लेकिन अपने घर में सीधे जाते हैं। इसलिए भगवान शिव के दरबार में सीधे जाओ। उन्होंने जीवन में एक बेलपत्र का पेड़ लगाने की सीख दी। इस दौरान समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।