Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षक संकुल की मासिक बैठक सम्पन्न

शिक्षक संकुल की मासिक बैठक सम्पन्न

सलोन, रायबरेली। शिक्षक संकुल सलोंन देहात की मासिक बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिजवलिया में सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें न्याय पंचायत के सभी 11 विद्यालयों के शिक्षकों ने शिरकत कर शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने विषय पर चर्चा की। संचालन कर रहे गौरव शर्मा ने बताया कि बेस्ट प्रैक्टिस, कविता, कहानी, पोस्टर, चित्र चार्ट के माध्यम से कैसे पाठ को रोचक बनाकर टीएलएम के माध्यम से शिक्षण कार्य करना है, नेतृत्व योजना, शिक्षण को प्रभावी बनाने, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन पर चर्चा हुई। शिक्षक संकुल रतीराम एव जमुना प्रसाद ने स्मार्ट क्लास के महत्व से कक्षा शिक्षण एवं समय सारणी के अनुपालन पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रभारी प्रधान अध्यापक सतीश चंद्र शर्मा ने सर्वाधिक उपस्थित पर प्रोत्साहन एवं शिक्षण में शिक्षकों के नवाचार की सराहना करते हुए निपुण लक्ष्य पर अपना वक्तव्य दिया। प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण कुमार यादव ने शिक्षकों के नवाचार उत्कृष्ट शैक्षिक प्रथाओं नई तकनीक का उपयोग और छात्र केंद्रित दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सुहैल अहमद, साफिया बानो, शकील जहरा नकवी, धर्मेंद्र सिंह, तलत जहां, एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ ने अपने विचार साझा किया और कहां की निर्धारित समय पर हम अपने विद्यालयों में निपुण लक्ष्य प्राप्त करने का भरसक प्रयास करेंगे। अध्यक्षता कर रहे मोहम्मद इस्माइल खान ने सभी शिक्षकों से निपुण लक्ष्य पर फोकस करते हुए निपुण शपथ ग्रहण कराया और सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।