Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक नवम्बर को दीपावली पर्व महालक्ष्मी पूजन करने का लिया गया निर्णय

एक नवम्बर को दीपावली पर्व महालक्ष्मी पूजन करने का लिया गया निर्णय

फिरोजाबाद। शनिवार को कर्मकाण्डी विप्र संगठन समिति की एक बैठक सत्यनारायण मंदिर पर दीपावली निर्णय संवत् 2081 हेतु आयोजित की गई। जिसमें ज्योतिर्विद आचार्यों द्वारा शास्त्रोक्त आधार पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए एक नवम्बर को दीपावली पर्व महालक्ष्मी पूजन का निर्णय लिया गया। बैठक में बिहारी जी मंदिर के महंत मुन्नालाल शास्त्री, राजीव लोचन मिश्र ज्योतिर्विद बड़े हनुमान मंदिर, टीकाराम वशिष्ठ ज्योतिर्विद महंत सत्यनारायण मंदिर, मुकेश त्रिपाठी टूंडला, धर्मेन्द्र वशिष्ठ महंत काली मंदिर शिकोहाबाद, विपिन वशिष्ठ सिरसागंज, राम अवतार वशिष्ठ, रजत भारद्वाज पीयूष शास्त्री, श्याम सुंदर उपाध्याय, देवेश रावत, मयंक तैनगुरिया, पंकज दुबे, संजू शर्मा, दिनेश मुद्गल के साथ ऑनलाइन माध्यम से अनूप कृष्ण राजौरिया, संजय मधुकर, आनंद शर्मा महंत शिव मंदिर गणेश नगर, उपेन्द्र दीक्षित महंत सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर, राधाशरण दुबे महंत छोटे हनुमान मंदिर, चंद्रप्रकाश पहलवान, शिवम मुद्गल, राजेश दुबे जसराना एवं मृदुल माधव पाराशर उपस्थित रहे। बैठक का संचालन कृष्णकांत वशिष्ठ ने किया।