Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो पहिया वाहन की खरीद के समय यातायात नियमों की पुख्ता जानकारी के साथ ही छूट

दो पहिया वाहन की खरीद के समय यातायात नियमों की पुख्ता जानकारी के साथ ही छूट

2017.09.14 05 ravijansaamnaजिलास्तरीय अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी 18,19,20 सितंबर की जानकारी के साथ ही सरकार की योजनाओं को भी महोत्सव में बताया
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। छोटी आय व कम वेतन वाले लोगों को वाहन लोन की सुविधा के बारे में बताया जाये उनको छूट दी जाये। दो पहिया वाहन के प्रतिनिधियों से कहा कि वाहन फाइनेन्स आदि में किसानों, कर्मचारियों, आमजन को शर्तों व नियमों आदि की स्पष्ट जानकारी दें। कोई भी छुपी शर्त न हो ताकि किसानों, कर्मचारियों, आमजन को कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा जो भी वाहन खरीदें उस वाहन स्वामी के पास स्वयं का वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही परिवहन नियमों की भी जानकारी हो इसके अलावा कम आयु के बच्चों को किसी भी दशा में स्कूटी या मोटरसाइकिल चलाने के लिए न दे न ही बच्चों को इसके लिए प्रेरित करें। यह बात एडी सूचना प्रमोद कुमार ने अकबरपुर जनकपुरी मैदारी में एक निजी शोरूम सूर्यांस टीवीएस मोटर, द्वारा आयोजित एक जागरूकता महोत्सव कार्यक्रम में दी। उन्होंने शोरूम के प्रतिनिधियों से कहा कि वे स्कूटी या वाहन लोन लेने वाले को यातायात नियमों के बारे में भी जागरूक करें। पर्वो के समय जो भी स्कूटी या अन्य गाडी खरीद पर छूट दी जा रही ग्राहक को स्पष्ट बताये और दिलो दिमाग में यह बात हमेशा बिठा कर रखे कि किसी भी व्यवसाय में ग्राहक भगवान के तुल्य होता है, उसको प्रत्येकदशा में संतुष्ठी दे। महोत्सव शुभारंभ समारोह में निजी प्रतिष्ठान अपने ग्राहकों को वे प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा नित प्रतिदिन सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी व लाभपरक योजनाओं की जानकारी देकर उसे लाभाविंत करने की दिशा में आगे आये ताकि प्रतिष्ठान बहुउद्देश्य से मल्टी टास्किंग की भी दिशा में कार्य कर सके। वाहन की डिलीवरी ग्राहक को देने से पहले संस्था के लोग गाडी का निरीक्षण भली भांति कर ले, ग्राहक को गाडी देने से पहले चेक करवा ले। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिष्ठान के मालिक श्याम ओमर ने कार्यक्रम में आये जादूगर के कटोरे में रखे कागज को सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार अग्नि जलाकर दीप प्रज्जवलित के रूप में करवाय जो कि थोडी देर बाद कागज जलने के उपरांत जादूगर द्वारा जले कागज को गुलाब के फूल की माला बन जाने पर जिसे अतिथियों को पहनाकर किया गया। सहायक निदेशक ने यह भी कहा कि जनपद में 18, 19 व 20 सितंबर को अकबरपुर महाविद्यालय में जिलास्तरीय अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सांसद, विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहित आदि अधिकारियों सहित कई विशेषज्ञ को आमंत्रित किया गया है जो कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही सरकार की उपलब्धियों की बखान करेंगे साथ ही विभिन्न विभागों के स्टाल, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के लोकगीतों के माध्यम सेे सरकार की उपलब्धियों के साथ ही पं. दीनदयाल उपाध्याय के बारे में भी गीत संगीत गायन के माध्यम से बतायेंगे। इसके अलावा पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पाठ पर निबंध, लेखन, वाद विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर सूर्यांश के प्रबन्धक श्याम ओमर ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करने के साथ ही दो पहिया वाहन के रखरखाव क्रय विक्रय, इन्सूरेंशस, गाड़ियों के छूट के बारे में भी विस्तार से बताया। इस मौके पर कस्बे के कई गणमान्यजन, छात्र-छात्रायें भी उपस्थित रहे। यातायात नियमों व सरकार की योजनाओं को जादूगर ने जादू के माध्यम से बाखूबी आमजन को बताया साथ ही बच्चों ने जादूगर के साथ में धमाल बचाया, सभी बच्चों व अतिथियों को स्कूटी का प्रतीक गुब्बारा चाबी का गुच्छा आदि भेंट किया।