कानपुर, श्यामू वर्मा। किदवई नगर पुलिस ने बुधवार की सुबह चोरी की बाइक और लूट के मोबाइल के साथ एक युवक को दबोच लिया। लेकिन वही पुलिसिया कहानी सामने आई और उसका दूसरा साथी मौके से भाग निकला। पुलिस के अनुसार, पूछतांछ के दौरान उसके पास से लूट के दो मोबाइल और चोरी की बाइक मिली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
किदवई नगर थाना प्रभारी शेष नारायण पांडेय ने बताया कि बुधवार को प्रातः संजय वन चैराहा के पास मोबाइल छिनैती की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शेष नारायन पाण्डेय अपने हमराही के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। दूसरा साथी भाग निकला। पकडे गये युवक ने बताया कि उसने कुछ महीने पहले हंसपुरम से बाइक चोरी की थी। उसी बाइक से कर्रही और किदवई नगर के पास से मोबाइल छीने थे। पुलिस को बदमाश ने लूट के दोनों मोबाइल जोलो और सैमसंग बरामद करा दिए। पकड़ा गया आरोपी आशु पुत्र महेंद्र कुमार निवासी ग्राम सेदपुर थाना कुठौद जनपद जालौन बताया गया है साथी प्रतीक वर्मा उर्फ रिंकू थाना कुठौद जनपद जालौन का रहने वाला है। यह फरार है आशु एक शातिर किस्म का अपराधी व्यक्ति है।