Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कुश्ती के दांवों ने लोगों को किया आकर्षित

कुश्ती के दांवों ने लोगों को किया आकर्षित

ऊंचाहार, रायबरेली। बाबूगंज बाजार में आयोजित धनतेरस मेले का समापन दंगल प्रतियोगिता के बाद बुधवार को संपन्न हुआ। चौंपियन का खिताब पंजाब के पहलवान ने अपने नाम किया। दंगल में प्रदेश के कई जिलों के अलावा उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब के पहलवानों ने दंगल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कुश्ती के दांव पेंच से लोगों को आकर्षित किया। कुश्ती के दौरान दर्शकों ने तालियां बजा बजाकर पहलवानों का उत्साहवर्धन भी किया। बाद में विजेता पहलवानों को पुरस्कृत भी किया गया। दंगल की पहली कुश्ती हरदोई के पहलवान रामदत्त मिश्र व कानपुर के पहलवान राधे श्याम के मध्य हुआ। जिसमें राम दत्त ने राधेश्याम को पटखनी लगाकर जीत दर्ज की। दूसरी कुश्ती डलमऊ के राजेश कुमार तथा कानपुर के तूफान मध्य हुई, इसमें राकेश ने तूफान को पटखनी लगाई। तीसरी कुश्ती उत्तराखंड के आकाश तथा नेपाल के गूंगा पहलवान के मध्य हुई, इसमें गूंगा पहलवान ने जीत दर्ज की। दंगल के दौरान पहलवानों के जीत हार पर दर्शकों की तालियों से पहलवानों का स्वागत किया। दंगल में तीन दर्जन कुश्तियां हुई। फाइनल मुकाबला पंजाब के पठान कोट के पहलवान शेरू व हरियाणा के सनी के मध्य हुई। 10 मिनट तक चले कांटे के इस मुकाबले में शेरु ने हरियाणा के सनी को पटखनी देकर विजय हासिल की। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ऊंचाहार विधायक डा0 मनोज कुमार पांडेय ने विजेता तथा उपविजेता को पुरस्कृत किया। दंगल का संचालन राकेश कुमार जायसवाल ने किया। दंगल प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका दुर्गेश शंकर बाजपेई तथा शिवकरन सिंह ने निभाई। बाद में प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार गुप्ता ने सभी के प्रति आभार जताया।