Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कुड़नी दरबार में सात दिवसीय हनुमत यज्ञ एवं रामकथा की हुई शुरुआत

कुड़नी दरबार में सात दिवसीय हनुमत यज्ञ एवं रामकथा की हुई शुरुआत

भीतरगांव/साढ़। प्रसिद्ध कुड़नी हनुमान मंदिर में गुरुवार कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय हनुमत यज्ञ एवम रामकथा की शुरुआत हुई। कलश यात्रा में ग्रामीणों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम आयोजक सूरज पाल सिंह भदौरिया, शीला भदौरिया ने बताया कि हनुमत यज्ञ सात नवंबर से चौदह नवंबर तक चलेगा। अंतिम दिवस विशाल धनुष यज्ञ एवं कन्या पूजन के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान नैमिषारंय के प्रसिद्ध राम कथा वाचक अमन जी महाराज के श्री मुख से कथा के श्रवण हेतु क्षेत्र के सैकड़ों भक्त मौजूद रहे। कलश यात्रा के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ओपी वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी पूनम वर्मा, संतोष कश्यप, प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल बाबा हनुमंत दास सहित तमाम संत मौजूद रहे।