कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि प्रदेश सरकार एक गुणवत्तापरक प्रशासन एवं प्रगति की ओर अभिमुख है। इस दिशा में विकास हेतु राज्य स्तर पर अनेक योजनायें एवं अभिनव प्रयास किये जा रहें हैं ताकि प्राथमिकताओं का चिन्हीकरण करते हुए बेहतर परिणामों को प्राप्त किया जा सके। बैठक में पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, पेयजल एवं स्वच्छता, सिंचाई एवं जल संसाधन, उद्योग, कृषि एवं नगर विकास आदि अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद की रैंकिंग ठीक रहे इससे हम सभी को समयवद्ध तरीके से कार्यो के प्रति में सुधार लाना आवश्यक है। जिससे जनपद की रैंकिंग ठीक रहे। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों एवं कार्यो को विशेष गति देे। उन्होंने कहा कि समस्त विभाग ध्यान दे कि जिससे लाल रंग प्राप्त न हो सके और विभाग एवं जनपद का नाम खराब न हो। उप्र सरकार की मंशा है कि जनपद, विभागवार सूचना अपलोड कराना है जिसमें समय वास्तविक प्रत्येक तरह सही, शासनादेशों/आदेशों का भली भांति अनुपालन हो, शुद्धता यही हो ऐसे कर्मचारी की ड्यूटी लागयी जाये जिसमें विभाग की यही रिपोर्ट समय के अनुसार अपलोड हो। यदि कोई समस्या बजट आदि की है तो स्पष्ट करें। लाल रंग का विशेष ध्यान दे अन्यथा प्रतिशत प्रभावित न हो सभी प्रारूप को 75 प्रतिशत के ऊपर होना अनिवार्य है। यह बैठक जिलास्तर, मंडलस्तर, विभागवार के स्तर होगी। इसमें सही आकड़ों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने भी अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, सीएमओ सुरेन्द्र रावत, सीओ, डीडीओ, पीडी, सभी एसडीएम, ईओ आदि अधिकारी उपस्थित रहे।