Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत विभाग ने ली एक किसान की जान

विद्युत विभाग ने ली एक किसान की जान

फसल में पानी लगाते समय टूटा हाईटेंशन तार
पाढ़म बस अड्डे पर भी बिजली तारों से एक युवक गंभीर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के गांव पहाडपुर में विद्युत विभाग की लापरवाही एक किसान पर भारी पड गई। हाईटेंशन तार का टूटने से एक किसान की मौत हो गई। किसान अपने बाजरे की फसल में पानी लगा रहा था। किसान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। वहीं पाढ़म बस अड्डे पर सामान उतारते समय एक युवक बिजली के तारों से गंभीर रुप से घायल हो गया।
जसराना के गावं पहाडपुर निवासी किसान नरेंद्र सिंह (40) पुत्र होरीलाल शुक्रवार की सायं अपने बाजरे के खेत में पानी लगा रहा था। उसके खेत के ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तारों से चिंगारी निकलने लगी। किसान कुछ समझ पाता इससे पहले ही तार टूटकर खेत में गिरा। खेत में भरे पानी में करंट दौड रहे करंट ने किसान को अपनी चपेट में ले लिया। किसान खुद को बचाने का प्रयास करता लेकिन हाईवोल्टेज की वजह से उसे मौका नहीं मिला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं देर सायं तक किसान के घर न पहुंचने पर किसान के परिवारीजनों को चिंता हुई। परिजन किसान को तलाशते हुए खेत पर आए तो वहां करंट दौड रहा था। गनीमत रही कि दूसरा कोई हादसा नहीं हुआ। परिजनों ने बिजली कटवाने का प्रयास किया तो विभाग ने नहीं काटी। बाद में हंगामा करने पर विभाग ने बिजली काटी। वहंी नरेंद्र सिंह को मरा देख परिवार में कोहराम मच गया। किसान की मौत की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ऊपर होकर हाईटेंशन लाईन गुजरी है। तार जर्जर होने के साथ इतने नीचे है कि कोई भी उन्हें छू सकता है। विभाग जानबूझकर तारों को नहीं बदल रहा है। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है। वहीं शिकोहाबाद के कटरा मीरा निवासी राहुल पुत्र राकेश समान लेकर पाढम आया था। पाढ़म के बस अड्डे पर मैजिक से सामन उतारते समय उसका हाथ तारों को झू गया जिसके कारण उसके शरीर में करंअ दौड गया। करंट के कारण राहुल गंभीर रुप से घायल होकर गिर पडा। लोगों के निजी प्रयासों से होश आ गया। बाद में उसका उपचार कराया गया।