Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधायक ने किया स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ

विधायक ने किया स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ

बीडीएम कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने की सफाई
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। प्रदेश में सितंबर १५ से दो अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में शिकोहाबाद नगर पालिका द्वारा नगरीय स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बीडीएम कॉलेज सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक डॉ. मुकेश वर्मा ने कॉलेज परिसर में झाड़ू से सफाई कर किया। इसके बाद कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने सफाई की।
कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों के अलावा व्यापारी, शिक्षक, डॉक्टर व ब्रांड एंबेस्डर के अलावा भाजपा नेता मौजूद रहे। वक्ताओं ने सफाई व्यवस्था पर विचार व्यक्त किए और लोगों को साफ-सफाई रखने के प्रति जागरूक किया। अंत में अधिशाषी अधिकारी रामपाल यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इसके बाद बीडीएम कॉलेज की सेवा योजन की छात्राओं ने प्राचार्या डॉ. नीता सक्सेना के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर के अंदर तथा बाहर सफाई की। योजनाधिकारी डॉ. शषिप्रभा तोमर व डॉ. सीमारानी जैन के नेतृत्व में में महाविद्यालय के कक्षों,लैब,कॉमन रूम, हॉल, बरांडा,प्रांगण आदि में झाडू लेकर सफाई कार्य किया। इस अवसर पर डा. दुर्गेष सक्सेना, डॉ. विभा चैहान, नूतनरायजादा,मंजू सारस्वत,निधि यादव,सुनीता यादव,डॉ. नीतू बंसल,डॉ. चन्द्रा सिंह और डॉ. अल्पना आदि मौजूद रहीं।