Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का किया आयोजन

तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का किया आयोजन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी जन्मशती के अवसर पर उनके विचारों और उनके सपनो को साकार करने तथा प्रदेश सरकार के कार्यो को लोगो में प्रचार प्रसार के उद्वेश्य से जनपद के विकास खण्ड सासनी में ब्लाक स्तरीय तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी आज से 18 सितम्बर तक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया। ब्लाक प्रमुख सासनी श्रीमती राजकुमारी ने फीता काटकर तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का उ˜घाटन विकास खण्ड सासनी में किया। प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी ख्याली सिंह ने पुष्पमाला देकर उनका स्वागत किया।
आयोजित प्रदर्शनी का निरीक्षण ब्लाक प्रमुख सासनी, श्री अर्जुन सिंह (प्रमुखपति) तथा प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी ख्याली सिंह ने किया और सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का गहनता से अवलोकन करते हुए पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के सूक्त वाक्य, एकात्म, मानववाद विचारधारा को प्रासंगिक बताते हुए लोगों से उनकी विचारधारा को अपनाने तथा जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलने का आव्हान किया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के कैलेन्डर, प0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर आधारित पुस्तके तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं की सबका साथ सबका विकास नामक पुस्तक का वितरण किया गया। जिसमे सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। जिसके माध्यम से लोग सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकेगे।
इस प्रदर्शनी में सूचना विभाग के अतिरिक्त चिकित्सा, कृषि, मत्स्य, उद्यान, दिव्यांगजन एवं सशक्तीकरण, पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पंचायतीराज, सिचाई एवं जल संसाधन विभाग, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग के द्वारा अपने विभागीय स्टाॅल लगाकर जनसामान्य को योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विभाग के द्वारा मटर तथा अरहर की उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी साथ ही उनमे होने वाले रोगो तथा उन रोगो से बचाव कैसे करेगे उसकी भी जानकारी दी गयी। कीटनाशक दवाइयो के प्रयोग में सावधानी से लोगो को अवगत कराया। कृषि विभाग के कर्मचारियो द्वारा उन्नत कृषि ंयत्रो तथा सुरक्षित अन्य भण्डारण विधि के बारे में जानकारी दी गयी। कृषि विभाग के कर्मचारियो द्वारा उन्नत कृषि यंत्र/मशीनरी, विभिन्न कृषि कार्यो को समय पर संपन्न करने में सहायक होने के साथ-साथ श्रम ऊर्जा तथा श्रमिको की बचत करते है और अन्य निवेशों बीज, उर्वरक, कृषि रक्षा रसायन, सिचाई जल आदि का अधिकतम उपयोग करने में सहायता प्रदान करते है। सुरक्षित अन्य भण्डारण विधि के बारे में जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर पं0 दीनदयाल उपाध्याय के विचारे, जीवन दर्शन तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के बरे में जनसामान्य को जानकारी देने और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के मकसद से समूचे राज्य में जिला एवं ब्लक स्तरीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा मेले मे आये हुयें लोगो को सूचना विभाग के प्रचार साहित्य तथा पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्रित कलैण्डरों एवं पुस्तकों का वितरण किया गया।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखनऊ में पंजीकृत सांस्कृतिक दल के जादूगर श्री तारा सिंह तथा गीत नाट्य दल श्री शिव भजन मंडल तथा श्री लाल सिंह खेडिया खुर्द अलीगढ द्वारा जादू तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसके माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढाओं तथा स्वच्छता हेतु शौचालय बनाने एवे सुकन्या समृ˜ि योजना के बारे मंे बताया गया। इस अवसर पर मेले पर आये हुये लोगो ने कार्यक्रम के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के विषय में जानकारी प्रात्त की साथ ही सांस्कृतिक दल तथा जादूगर द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम का आनन्द प्रात्त किया। इस अवसर पर दीपांकर दीक्षित कैशियर, उमेश चन्द्र शर्मा एडीओ कृषि, रामगोपाल उपाध्याय एडीओ आईएसबी तथा अन्य ब्लाक स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहे।