आगरा: श्याम बिहारी भार्गव। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आगरा मंडल के गोवर्धन स्टेडियम में चल रहे तृतीय डीआरएम कप में आज का पहला मैच कर्षण विभाग और दूसरा मैच लोको विभाग ने जीता ।
आज का पहला मैच गोवर्धन स्टेडियम आगरा छावनी में कर्षण एवं इंजीनियरिंग विभाग के मध्य खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्षण विभाग ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 212 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया जिसमें बल्लेबाज रामोतार ने 45 गेंदों में सर्वाधिक 97 रन बनाए एवं रिंकू ने 31 गेंदों में 54 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंजीनियरिंग टीम 12.5 ओवरो में ऑल आउट होकर केवल 77 रन ही बना सकी। टीआरडी की तरफ से गेंदबाजी में गिरराज ने 4 और प्रतीक ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रामोतार को प्रदान किया गया।
आज का दूसरा मैच लोको (रनिंग) एव आर.पी.एफ के मध्य खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए लोको की टीम ने 20 ओवर में 173 रन का लक्ष्य रखा जिसमें विपिन चौधरी ने 50 गेंदों में सर्वाधिक 82 रन बनाए, आरपी.एफ की तरफ से गेंदबाजी में नरैश कुमार धनकर ने 3 एवं राहुल मीना ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर.पी. एफ. विभाग की टीम 18.5 ओवरो में ऑल आउट होकर 113 रन बना सकी जिसमें नरेश कुमार धनकर ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। गेंदबाजी में लोको की तरफ से सीनियर डीईई (ओ.पी.) पवन कुमार जयंत ने 4 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विपिन चौधरी को प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता का संचालन मंडल खेलकूदअधिकारी सनत जैन, सहायक मण्डल खेलकूद अधिकारी अनादि मित्तल सचिव/खेलकूद धीरज शर्मा, कर्मचारी कौशल शर्मा, नीरज सिंह नगरकोटी, संदीप शुक्ला, अजीत सिंह उपस्थित रहे ।