हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट, नया मिल कम्पाउंड स्थित शेमराॅक स्कूल में जायंट्स ग्रुप द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था ‘पर्यावरण एवं स्वच्छता’ जिससे कि छोटे बच्चों में अपने देश, अपनी धरती व पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की भावना जागृत हो और वे आगे चलकर एक स्वच्छ भविष्य का निर्माण कर सकें।
कार्यक्रम में शेमराॅक स्कूल के महानिर्देशक मुरारीलाल वाष्र्णेय, हरीश वाष्र्णेय, निर्देशक विमल वाष्र्णेय तथा संचालक शिवम् वाष्र्णेय के अलावा जायन्ट्स ग्रुप के अध्यक्ष अनिल वाष्र्णेय, अशोक कुमार अग्रवाल, मदन मोहन वाष्र्णेय, अजीत अग्रवाल, डी.के. बंसल, नवल किशोर तथा महेशचन्द्र अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में मानवी दूल्हे को प्रथम, प्रायुष सिंह को द्वितीय तथा आरव सिंह को तृतीय पुरस्कार दिये गये। अन्य सभी प्रतियोगी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनको प्रोत्साहित किया गया।