Friday, November 22, 2024
Breaking News
Home » महिला जगत » माहवारी प्रबंधन एवं हेल्थ हाइजीन पर कार्यशाला हुई संपन्न

माहवारी प्रबंधन एवं हेल्थ हाइजीन पर कार्यशाला हुई संपन्न

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। सरोजिनी नायडू विद्यालय की छात्राओं को माहवारी प्रबंधन, हेल्थ एवं हाइजीन के साथ ही हाथ धोने के तरीके को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन प्रमुख स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फंड इंडिया पेस दिशा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर दिशा संस्था की हेल्थ कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह ने बालक-बालिकाओं को हाथ धोने का डेमो दिखाने के साथ ही किशोरियों को माहवारी प्रबंधन, हेल्थ एवं हाइजीन के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता वाले पत्रक भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में किशोरियों के परिवार की महिलाओं को भी प्रशिक्षित किया गया, ताकि घर में जाकर भी स्वच्छता को अपने जीवन में अपना सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने की। संस्था की कम्युनिटी मोबिलाइजर स्नेहलता, विद्यालय के सहायक अध्यापक संगीता यादव, लक्ष्मी देवी, सहायता देवी, गुड्डी देवी आदि उपस्थित रहे।