कानपुर, जन सामना संवाददाता। चकेरी थानाक्षेत्र के लाल बंगला बाजार में हुईं हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने राजा बाबू गैग के आठ लोगों को पकड़ लिया और दिन दहाड़े हुई हत्या का खुलासा कर दिया।
गौरतलब हो कि रामादेवी में रहने वाले बृजेश पाल की लाल बंगला बाजार में प्राची टेलीकाम नाम से दुकान है। दोपहर में बृजेश बाजार में ही कुछ लोगों के साथ बैठा था। तभी वहां पर एक बाइक पर सवार तीन युवक आकर रुक गए। जिनमें से दो युवकों ने कमर से तमंचा निकाला और बृजेश पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग होते ही बाजार में अफरा तफरी मचने के साथ ही भगदड़ मच गई। वहीं बृजेश के सिर में तीन गोलियां लगने से वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर तमंचा लहराते हुए और बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो गए थे। एसएसपी सोनिया सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने राजा बाबू गैग के आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की उर्म 16 से 18 साल की है। इसमें तीन शार्प शूटर है और इनको रायबरेली से गिरफ्तार किया गया है। इन लोगो का कहना था राजा बाबू के कहने पर ब्रजेश की हत्या की क्योकि ब्रजेश पुलिस के लिए मुखबरी करता था और राजा बाबू गैग की कुछ जानकारी पुलिस को दी थी इसलिए राजा बाबू जेल जाने से पहले ब्रजेश की हत्या का प्लान बना दिया था और फिर खुद जा के सरेण्डर कर जेल चला गया। बृजेश पाल की हत्या में शामिल तीन लोग अभी फरार है।