हाथरस। केनरा बैंक के प्रबंधक राजकुमार चौधरी एवं अथर्वा सेवा ही कर्म है के संस्थापक एवं समाजसेवी हर्ष पहलवान द्वारा गंगचौली बीआरसी पर 200 ग़रीब बच्चों को निःशुल्क स्कूल बैग वितरित किए गये। स्कूल बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर मुकेश चौहान पूर्व प्रधान चंद्रगढ़ी और अश्विन उपाध्याय, प्राध्यापक गंगचौली संविलियन स्कूल एवं स्कूल का स्टाफ मौजूद था।