फिरोजाबाद। नौ दिसम्बर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी का जन्मदिन पर रक्तदान शिविर जिला अस्पताल में आयोजित किया जायेगा। जिसमें सभी कांग्रेसीजन ब्लड डोनेट करेंगे।
निर्वतमान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने घर संसार स्थित कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय तथा राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के आह्वान पर पार्टी की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी का जन्म दिवस पर सभी कांग्रेसीजन नौ दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जिला अस्पताल में रक्तदान कर मनाएंगे। उन्होंने कहा हम सभी की प्रेरणा स्रोत विनम्र, सहज और पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का भाव रखने वाली हमारी नेता सोनिया गांधी के जन्म दिवस पर रक्तदान से अच्छा कोई दूसरा उपहार हम कांग्रेसीजनों की ओर से नहीं हो सकता है। हमारी नेता सोनिया गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर हम सभी जातियों और धर्म के लोग एकजुट होकर रक्तदान करेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाम जिलानी, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन छम्मू, हर्ष वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।