फिरोजाबाद। वरिष्ठ नागरिक सेवा न्यास वृद्धजन समिति द्वारा मेडीसिटी हॉस्पीटल में आयुष्मान जन जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें वृद्वजनों के आयुष्मान कार्ड बनाएं गए।
कार्यक्रम मे उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल ने कहा कि समाज के वरिष्ठजनो का सम्मान और सहायता करना सबसे अधिक सरहनीय काम है, हम सभी को अधिक से वरिष्ठजनो की सेवा करनी चाहिए्। रमाकान्त उपाध्याय सद्स्य उत्तर प्रदेश गौ सैवा आयोग ने वरिष्ठ नागरिक सेवा न्यास द्वारा लगाये गये शिविर की सराहनीय की। उन्होने कहा कि इस प्रकार के सेवा के काम अनुकरणीय है। इससे अन्य लोगो को भी प्रेरणा मिलती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामवदन राम ने कहां कि संस्था ने जो आयुष्मान कार्ड जागरुकता अभियान शिविर की शुरुआत की गई है। वह समाज सेवा का अच्छा उदाहरण है। हमें संस्था के सहयोग में सहभागी वनकर अच्छे काम को आगे बढ़ाने का काम करना है। शिविर में अनूपचंद्र जैन एडवोकेट, द्विजेन्द्र मोहन शर्मा, उमाकांत पचोरी एडवोकेट, राकेश शर्मा, डा प्रभास्कर राय, दिनेश वशिष्ठ, रमाकान्त पचौरी, आरपी सिह यादव, मुकेश गुप्ता मामा, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजोरिया, नितिन अग्रवाल मोंटू, अमित जैन राजा, पंडित वीनेस शर्मा, सुनील शर्मा, केशव लहरी, आलिंद अग्रवाल, सुनील शर्मा, कन्हैया वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।