फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर महानगर के तत्वाधान में 15 दिसंबर को खेल संगम कार्यक्रम का आयोजन नगर के एस.आर.के महाविद्यालय केे प्रांगण में किया जाएगा। जिसमें संपूर्ण महानगर में लग रहीं शाखाओं से सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल संगम कार्यक्रम का आयोजन 15 दिसंबर दिन रविवार को एस.आर.के डिग्री कॉलेज के प्रांगण में किया जाएगा। जिसमें महानगर की सभी शाखाओं के 600 युवा स्वयंसेवक 20 खेलों में प्रतिभाग करेंगे। यह सभी विद्यार्थी स्वयंसेवक 14 वर्ष से 25 वर्ष तक की आयु रहेंगे। सभी विद्यार्थियों का पंजीकरण किया जा चुका है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रजप्रांत के प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र जी मुख्य वक्ता के रूप में रहेंगे। खेल संगम में दंड रिंग, फ्रंट बॉल, केरल नाव, बकेट बाल, गोपुरम इत्यादि आकर्षण का केंद्र रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज स्वयंसेवक बंधु जो खेल शिक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे उनका एक अभ्यास वर्ग एस.आर. के कॉलेज में हुआ। जिसमें शिक्षकों ने खेल संगम में होने वाले खेलों का अभ्यास किया। इस अवसर विभाग कार्यवाह ब्रजेश, महानगर संघचालक प्रदीप आदि उपस्थित रहे।