Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यह कैसा डिजिटल युगः शहर में ऑनलाइन पेमेंट के लिए दुकानदार कर रहे आनाकानी, मांग रहे कैश पेमेंट, ग्राहकों की बढ़ रही परेशानी

यह कैसा डिजिटल युगः शहर में ऑनलाइन पेमेंट के लिए दुकानदार कर रहे आनाकानी, मांग रहे कैश पेमेंट, ग्राहकों की बढ़ रही परेशानी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण अभियान ‘डिजिटल इंडिया’ का अंत होता नजर आ रहा है। क्योंकि रायबरेली में जिला प्रशासन और खाद्य/उद्योग विभाग की डिजिटल युग के लिए उदासीनता दिखाई पड़ रही है। जिससे हर रोज सैकड़ों ग्राहक परेशान हो रहे हैं। आज हर हांथ में मोबाइल है जिसके चलते अधिकांश ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते हैं। अधिकांश व्यापारी/दुकानदार ऑनलाइन पेमेंट ले भी रहे हैं, लेकिन कुछ दुकानदार ऑनलाइन पेमेंट लेने से इंकार भी कर रहे हैं।
रायबरेली शहर के सुपरमार्केट में संचालित काशी कचौरी भंडार नाम से मशहूर दुकान का संचालक प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया योजना से अपने आप को काफी दुखी महसूस कर रहा है। यहां तक कि वह ग्राहकों के सामने उन्हें अपशब्द कहने से भी पीछे नहीं हट रहा है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
बता दें कि यह बात तब उजागर हुई जब आज सोमवार की सुबह एक ग्राहक रायबरेली शहर के सुपरमार्केट में खुली काशी कचौरी भण्डार की दुकान पर नाश्ता करने के लिए पहुंचा और उसने दुकानदार से बताया कि उसके पास कैश नहीं और वह ऑनलाइन पेमेंट करना चाहता है। तब दुकान के संचालक ने ग्राहक भरी भीड़ के सामने एक लंबा चौड़ा भाषण दिया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया (ऑनलाइन पेमेंट) अभियान को नकार दिया। इस दौरान दुकान संचालक इतना आक्रोशित दिखा कि प्रधानमंत्री को गाली तक देने लगा, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कचौड़ी भण्डार के संचालक से जब यह भी कहा गया कि आखिर कुछ समय पहले तक आप ऑनलाइन पेमेंट ले रहे थे और अब मना कर रहे हो इसका क्या कारण.? क्या ऑनलाइन पेमेंट बैंक के खाते में जाने से जीएसटी के दायरे में आने और इनकम टैक्स के दायरे में आने का डर रहता है तो वह और भी नाराज हुआ। उसने कहा कि क्या केवल दुकानदार ही चोर है जो ट्रांसफर करेगा वह भी इन सब के दायरे में आएगा। उसने कहा कि ऑनलाइन पेमेंट करने का ग्राहकों ने अब फैशन बना लिया है। जेब में पैसा होते हुए भी दुकानदार को ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। जब ग्राहक ने कहा कि शहर में अधिकांश दुकानदार आनलाइन पेमेंट लेते हैं तो कचौड़ी भण्डार के संचालक ने कहा कि वह भी जल्द ऑनलाइन पेमेंट लेना बंद कर देंगे।
अब यहां गौरतलब बात यह है कि जब सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है, यूपी में योगी सरकार भी इसको वरीयता दे रही है। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सभी के खाते, आधार पैन इत्यादि से जोड़े जा रहे हैं। तब ऐसे में रायबरेली जिले में शहर में स्थित एक दुकानदार द्वारा डिजिटल इंडिया और ऑनलाइन पेमेंट के संबंध में प्रधानमंत्री तक को अपशब्द कहा जा रहा है। तो ऐसे में क्या रायबरेली जिला प्रशासन सरकार के सपने को साकार कर पाएगी। डिजिटल इंडिया और ऑनलाइन पेमेंट को वरीयता दे पाएगी।
इस मामले के संबंध में जब मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली अर्पित उपाध्याय को फोन किया गया तो उनके पीआरओ ने उनका फोन उठाया और कहा साहब मीटिंग में हैं।
जानकारों का कहना है कि दुकानदार ऑनलाइन पेमेंट लेने से इंकार जीएसटी, इनकम टैक्स विभाग आदि से बचने के लिए भी करते हैं। क्योंकि इस डिजिटल युग में सभी दुकानदारों का ऑनलाइन पंजीकरण भी किया जा रहा है। साथ ही ऑनलाइन की गई पेमेंट सीधे बैंक खाते में जाती है, जिसे इनकम और आईटीआर भरते समय दिखाना पड़ता है और थोड़ी सी चूंक होने पर वह विभागों के दायरे में आ जाते है। जिससे बचने के लिए दुकानदार ऑनलाइन पेमेंट नही लेना चाहता है।