Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरेडिका में कार्यस्थलों पर लैंगिक उत्पीडन विषय पर जागरूकता के लिए सेमीनार का आयोजन

आरेडिका में कार्यस्थलों पर लैंगिक उत्पीडन विषय पर जागरूकता के लिए सेमीनार का आयोजन

रायबरेली। आरेडिका के जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में सोमवार को कार्यस्थलों पर लैंगिक उत्पीडन विषय पर जागरूकता के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें आरेडिका की सभी कार्य करने वाली महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस सेमीनार में प्रधान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आभा जैन ने महिलाओं जागरूकता के बारे में कुछ नियम कानूनों के संबंध में समझाया एवं महिला से पूछा कि अगर किसी महिला को अगर इस प्रकार की कोई भी समस्या हो तो बताएं तथा आगे आने वाले समय में भी अगर इस प्रकार की समस्या आती है तो वे तुरन्त सम्पर्क कर सकती हैं। महिलाओं ने डा0 आभा जैन से विभिन्न प्रकार के प्रश्नों के माध्यम से इसके विधिक पक्ष को समझा। इस अवसर पर आरेडिका की सभी महिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहीं।