Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » Kanpur : व्यापारियों ने महंगाई का किया विरोध

Kanpur : व्यापारियों ने महंगाई का किया विरोध

2017.09.17.04. SSP. mahengai news jitendra⇒पेट्रोल, गैस सिलेण्डर, टमाटर, प्याज को व्यापारियों ने दी श्रद्धान्जलि
कानपुर, जन सामना संवाददाता। छावनी गोलाघाट चैराहा के पास उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन कानपुर नगर के पदाधिकारियों व संगठन से जुड़े व्यापारियों ने पेट्रोल, गैस सिलेण्डर, टमाटर, चूल्हा, प्याज समेत कई वस्तुओं पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी कि पेट्रोल डीजल की कीमत समेत गैस, सिलेण्डर, टमाटर, दाल, प्याज जैसी आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमत अब आसमान छू रही है। कहा गया कि विश्व बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम बहुत कम है फिर भी केन्द्र सरकार ईधन के दाम बढ़ाकर आम नागरिकों, किसानों व व्यापारियों से मुनाफा कमाने में क्यों लगी है ? खेती व व्यापार की कीमत बढती जा रही है लेकिन पेट्रोल पर इस समय 34 रूपये प्रति लीटर से ज्यादा टैक्स आ रहा है। पहली जुलाई अभी तक पेट्रोल डीजल के दाम 18 बार बदले जा चुके है। इस समय पेट्रोल की कीमत एक दशक के शीर्ष स्तर पर पहुच चुकी है। केन्द्र सरकार एक्साइज टैक्स में कमी करने के बजाय सन 2014 से पौने तीन लाख करोड़ रूपये का ज्यादा टेक्स आम जनता, किसानों, व्यापारियों पर लाद चुकी है। हर तरफ महंगाई की वजह हाहाकार मचा हुआ है क्योंकि इस महंगाई से आम नागरिक तो परेशान है, लेकिन किसान व व्यापारी भी बेहाल है। महंगाई की वजह से ही माल ब्रिकी में भंयकर कमी आ गई है। मोदी जी ने देश की जनता को 2014 के चुनाव के वक्त वादा किया था कि अच्छे दिन आएगे। पर अच्छे दिन के बजाय दिन तो बदतर होते जा रहे है। सबका साथ सबका विकास का नारा अब कुछ का विकास बाकी सब का सत्यानाश में बदल गया है। सभी व्यापारी मोदी जी से सडक पर उतरकर मांग कर रहे है कि देश की जनता से अच्छे दिन लाने का वादा किया था वो वादा अब मोदी जी कम से कम अपने जन्म दिन के मौके पर रहम करते हुए अपना वादा पूरा करें। इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता, हरप्रीत सिंह, बब्बर, संजय विस्वारी, जिब्रील अली, राहुल यादव, जितेन्द्र सिंह, संधू, कमता प्रसाद, उपेन्द्र दबे, मनीष गंगवानी, नितिन सिंह, फैसल जमाल सहित अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे।