Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कंटेनर-टाटा मैजिक में भीषण भिड़न्तः 7 की मौत, एक दर्जन गंभीर घायल

कंटेनर-टाटा मैजिक में भीषण भिड़न्तः 7 की मौत, एक दर्जन गंभीर घायल

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के मथुरा बरेली रोड पर गांव जैतपुर पर आज एक कंटेनर और टाटा मैजिक की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं और एक मासूम बच्चा भी शामिल है। हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से 7 की हालत गम्भीर है। दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। मैजिक में बैठे लोग उछलकर सड़क पर गिर गए। घायल लोग सड़क पर तड़पते दिखे। घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया है। वहीं मृतकों के गांव में भारी कोहराम एवं मातमी सन्नाटा छा गया है। घायल एवं मृतक थाना चंदपा क्षेत्र के गांव कुम्हरई के निवासी बताये जाते हैं। उक्त हादसा सिकंद्राराऊ रोड पर जैतपुर गांव के पास आज दोपहर करीब 2 बजे हुआ। हादसे की वजह से सड़क पर जाम लग गया। उक्त घटना के बाद मुख्यमंत्री द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजा की घोषणा की गई है। बताते हैं कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कुम्हरई निवासी केशवदेव एंव 15-20 लोग और उनके रिश्तेदार आज दोपहर एक टाटा मैजिक में सवार होकर जनपद एटा के गांव नगला इमलिया निवासी करीब 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को देखने के लिए जा रहे थे। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव जैतपुर के पास कंटेनर ने मैजिक में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मैजिक कई पलटी मारते हुए खड्डे में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना की खबर से पास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और मैजिक में से घायलों को बाहर निकाला। मौके पर ही 6 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। जबकि 14 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। उक्त दर्दनाक हादसे में मृतकों में श्रीमती प्रेमादेवी पत्नी गरीबदास, श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी गोपाल के अलावा इसी गांव के जगदीश उर्फ भोला का 3 माह का बेटा ईशू शामिल है। अन्य मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।उक्त घटना को लेकर आसपास के ग्रामीणों का कहना था कि घटना में करीब 6-7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। मैजिक हाथरस की तरफ से आ रही थी। टैंकर सिकंद्रराराऊ की तरफ से आ रहा था। दोनों गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हुई। दोनों गाड़ियां टक्कर के बाद एक तरफ पलट गईं। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर आ गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
उक्त घटना को लेकर जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने भारी दुख प्रकट किया है और 7 घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। 7 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी जिलाधिकारी राहुल पांडेय एवं पुलिस कप्तान निपुण अग्रवाल भी पहुंच गए और अधिकारियों द्वारा घटना की पूरी जानकारी लेते हुए घायलों को उपचार एवं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाने के निर्देश दिए। उक्त हादसे के शिकार लोग थाना चन्दपा क्षेत्र के कुम्हरई के रहने वाले हैं। सीएम के निर्देश के अनुसार, सभी घायलों का उपचार कराया जा रहा है। जिनकी मौत हो चुकी है उनके शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।
उक्त भीषण सड़क हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल अस्पताल पहुंचकर घायलों को समुचित उपचार देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना भी की है। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने बताया है कि उक्त भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री द्वारा मृतकों को 2-2 लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है तथा सभी अधिकारियों को राहत कार्य एवं घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देशित किया गया है।