फिरोजाबाद। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार के विरोध के स्वर फिरोजाबाद के हिंदुओं में आक्रोश के रूप में भड़कने लगे हैं। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद व विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी सुबह 11 बजे बम्बा चौराहे पर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार और उनकी हत्याओं के विरोध को लेकर नारेबाजी की। हिंदू संगठन के कौशल किशोर उपाध्याय ने कहा कि जिन-जिन देशों में मुस्लिम समाज के लोग बहुतायत संख्या में हैं। वहां अल्पसंख्यक के रूप में रहने वाले हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। चाहे वह पाकिस्तान हो या फिर बांग्लादेश। बांग्लादेश में आज हिंदू ऊंची आवाज में बात नहीं कर सकता। अपनी बातों को नहीं रख सकता। विरोध करने वालों को मौत के घाट उतार दिया जाता है। ऐसी बांग्लादेश सरकार को सबक सिखाने का काम करना चाहिए। भारत सरकार के साथ ही अन्य देशों के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को एकजुट होकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना चाहिए और वहां पर रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा करनी चाहिए। विनेश पंडित और मोहन बघेल ने भी संयुक्त रूप से बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन भी किया। उन्होंने कहा की बांग्लादेश में हिंदू अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। वहां लगातार मंदिर तोड़े जा रहे हैं। हिंदुओं का दमन किया जा रहा है। वहां रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा के लिए भारत सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। बांग्लादेश का पुतला दहन करने वालों में किसान यूनियन भानु के कौशल किशोर उपाध्याय, नन्द कुमार ठाकुर ,सोनू प्रजापति, देशराज यादव, राजू राजोरिया, अवधेश, पिंटू कुशवाह, योगेश प्रजापति, आकाश शर्मा, सोनू शर्मा, शंकर कुशवाह, अंकित, मोहन बघेल, जितेंद्र राघव, सौरव यादव, पंडित शांतनु शर्मा आदि मौजूद रहे।