Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंडल स्तर पर किड्स कॉर्नर स्कूल को स्मार्ट हेलमेट में मिला प्रथम पुरस्कार

मंडल स्तर पर किड्स कॉर्नर स्कूल को स्मार्ट हेलमेट में मिला प्रथम पुरस्कार

फिरोजाबाद। भारत सरकार द्वारा युवा एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से छात्रों को विज्ञान की अवधारणा को समझाने के लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर अपने दस अभिनव परियोजनाएं प्रस्तुत की थी। कार्यक्रम में स्मार्ट हेलमेट को जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। प्रोजेक्ट का उद्देश्य आज के समय में सड़क दुर्घटना में होने वाली वृद्धि की समस्या को कम करने का प्रयास किया गया।
इसी कड़ी में मंगलवार को डॉ. भीमराव यूनिवर्सिटी आगरा में आयोजित मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर अपने स्मार्ट हेलमेट का प्रदर्शन किया। जिसमें मंडल स्तर पर भी किड्स कॉर्नर ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। वहीं राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए भी चयनित किया है। किड्स कार्नर स्कूल के प्रतिभागियों भक्ति बंसल, लक्ष्मी यादव एवं अजबा को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही निर्णायक मंडल के सदस्यों ने बच्चों को आश्वासन दिया कि वह आपके इस प्रोजेक्ट को पेटेंट कराने में सहयोग करेंगे। वहीं किड्स कॉर्नर स्कूल के प्रशासक डॉ. मयंक भटनागर, प्रिंसिपल रूपाली भटनागर, सीईओ विख्यात भटनागर ने छात्रों के साथ-साथ उनके गुरुओं विशाल सक्सेना, मनीष जैन के प्रयासों की सराहना की।