फिरोजाबाद। श्री कृष्ण कृपा जिओ गीता परिवार द्वारा गीता जयंती के अवसर पर जनपद के मंदिर, स्कूलों के अलावा अनेक स्थानों पर गीता के श्लोक का पाठ हुआ।
अभिषेक मित्तल क्रांति ने बताया कि गीता जयंती के अवसर पर गीता मनीषी संत ज्ञानानंद महाराज के आवाहन पर श्री कृष्ण कृपा जिओ परिवार के सदस्यों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर गीता के श्लोकों का पाठ कराया गया। आईवे इंटरनेशनल स्कूल में डायरेक्टर नंदनी यादव द्वारा, कृपा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में गौरी शंकर इंटर कॉलेज में, गीता मंदिर लोहिया नगर में बृजेश कटारा, प्रभास्कर राय द्वारा, गणेश नगर शिव मंदिर में सुमन जिंदल, सीमा अग्रवाल, पूनम अग्रवाल द्वारा, माथुर वैश्य क्लब में शंकर गुप्ता, बबीता गुप्ता द्वारा, सर्वोदय इंस्टिट्यूट में डायरेक्टर प्रियंका जैन द्वारा श्लोक पाठ करवाया गया। सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के साथ गीता श्लोक का पाठ किया गया है। यहां पर अजय जिंदल, दिनेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विनय गोयल, सचिन अग्रवाल, अरुण जैन, राजेश उपाध्याय सुधीर अग्रवाल के साथ प्रधानाचार्य राजवर्धन रहे। बच्चू बाबा इंटर कॉलेज में आरपी सिंह की अध्यक्षता में सभी बच्चों ने गीता श्लोक का पाठ किया। रामा कन्या स्कूल, सच्ची खुशियां स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर शिकोहाबाद, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शिकोहाबाद, सरस्वती शिशु मंदिर टूंडला, तथा अन्य विभिन्न स्थानों पर विविध विद्यालयों में एक साथ 11 बजे गीता श्लोक का पाठ किया गया।